UP News
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 61 वर्षों के अंतराल के बाद भारत स्काउट्स और गाइड्स का 19वां राष्ट्रीय जम्बूरी 23 से 29 नवम्बर तक वृंदावन योजना स्थित रक्षा एक्सपो ग्राउंड में आयोजित होगा। यह आयोजन न केवल स्काउटिंग परंपरा का उत्सव है, बल्कि युवा नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना का प्रतीक भी बनेगा।
UP News : इस आयोजन में लगभग 32,000 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें देशभर के स्काउट्स के अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 2,000 प्रतिनिधि भी शामिल हैं। जम्बूरी स्थल पर 3,500 टेंट, 100 रसोई, 4 सेंट्रल किचन और 30,000 सीटों वाला मुख्य एरीना स्टेडियम तैयार किया गया है। आयोजन स्थल पर आधुनिक एलईडी स्क्रीन, डिजिटल कंट्रोल रूम और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को राज्य की संस्कृति, परंपरा और नवाचार की झलक के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक्सपो ग्राउंड में राज्यवार प्रदर्शनियों के साथ ग्लोबल विलेज, 75 वर्ष की स्काउटिंग प्रदर्शनी, एयर अग्निवीर, रोबोटिक्स, सोलर और आर्मी पवेलियन लगाए जाएं। इसके अलावा, दो दिवसीय ड्रोन शो में सैकड़ों ड्रोन स्काउटिंग और युवा सशक्तीकरण की कहानी आकाश में चित्रित करेंगे।
UP News : इस जम्बूरी का यह संस्करण तकनीकी दृष्टि से भी ऐतिहासिक होगा। पहली बार डिजिटल लाइव स्ट्रीमिंग, आरएफआईडी (RFID) आधारित स्मार्ट आईडी कार्ड और व्हाट्सएप कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से प्रतिभागियों को रियल-टाइम सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोजन स्थल पर आईटी और एआई हब भी स्थापित किया जाएगा, जहां डिजिटल लर्निंग, इनोवेशन और लीडरशिप से जुड़ी वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी। स्काउट्स को शिक्षा, रोबोटिक्स और साइंस एक्सपो के माध्यम से आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जाएगा।
UP News : सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के उच्च मानकों को ध्यान में रखते हुए परिसर में 100 बेड का अस्पताल, 16 डिस्पेंसरी, फायर स्टेशन, सीसीटीवी निगरानी तंत्र और ग्रीन एनर्जी सिस्टम की व्यवस्था की गई है। पूरा आयोजन प्लास्टिक-फ्री, कचरा पृथक्करण और कम्पोस्टिंग आधारित बनाया जा रहा है।
UP News : लखनऊ जम्बूरी केवल एक शिविर नहीं, बल्कि भारत की युवा शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और सतत विकास के संकल्प का प्रतीक बनेगा। परंपरा, तकनीक और सेवा भावना के इस अद्भुत संगम से यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत सिद्ध होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






