
UP News
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निवेश और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में 16,000 से अधिक निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिनमें से 8,000 से अधिक परियोजनाएं वाणिज्यिक संचालन शुरू कर चुकी हैं, जबकि शेष 8,000 से अधिक परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। अब सरकार पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-5) की तैयारी में जुट गई है, जिसका आयोजन नवंबर 2025 में प्रस्तावित है। इस आयोजन के माध्यम से 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का लक्ष्य है, जो बाद में 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
UP News : योगी सरकार की स्पष्ट नीतियों, पारदर्शी प्रक्रियाओं, समयबद्ध क्रियान्वयन और निवेशक-अनुकूल वातावरण ने उत्तर प्रदेश को देश-विदेश के निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बना दिया है। प्रदेश में अब तक दो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो चुका है। पहला समिट 2018 में हुआ, जिसमें 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जबकि 2023 के समिट में रिकॉर्ड 33.50 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले। इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की गईं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को औद्योगिक और आर्थिक विकास के नए दौर में प्रवेश कराया। निवेश परियोजनाओं में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा 62.25% है, सेवा क्षेत्र में 28.09%, और शेष अवस्थापना व अन्य क्षेत्रों में है।
UP News : जीबीसी-5 के आयोजन से उत्तर प्रदेश निवेश के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर स्थापित करने जा रहा है। सिंगल विंडो क्लीयरेंस, औद्योगिक भूमि की आसान उपलब्धता, बेहतर कानून-व्यवस्था, उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और प्रशिक्षित मानव संसाधन जैसे कारकों ने प्रदेश को निवेशकों के लिए विश्वसनीय बनाया है। इस आयोजन से न केवल लाखों नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे, बल्कि स्थानीय उद्यमों का विकास और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी।
UP News : प्रमुख कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में अपने निवेश को धरातल पर उतारा है, जिनमें वीवो (7429 करोड़ रुपये), टोरेंट गैस (2751 करोड़ रुपये), अदानी पावर (2500 करोड़ रुपये), आइकिया (3400 करोड़ रुपये), टाटा पावर (500 करोड़ रुपये), पेप्सिको (514 करोड़ रुपये), और जेके सीमेंट (400 करोड़ रुपये) जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, मथुरा में एयर लिक्विड नॉर्थ इंडिया, बदायूं में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, लखनऊ में फीनिक्स मॉल, नोएडा में अदानी इंटरप्राइजेज, और सुल्तानपुर में एसीसी सीमेंट जैसी परियोजनाएं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पूरी हो चुकी हैं या अंतिम चरण में हैं।
UP News : जीबीसी-5 का आयोजन उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत के विजन में एक मजबूत औद्योगिक और आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार निवेश के लिए हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.