UP News : झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे पर लोहे की आयरन प्लेट से लदा बेकाबू ट्रॉला एक पानीपुरी के ठेले को रौंदते हुए करीब 40 फीट नीचे पारीछा नहर में जा गिरा। हादसे में पानीपुरी खा रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
UP News : हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, हाईवे किनारे पानीपुरी का ठेला लगा हुआ था, जहां आसपास कई लोग खड़े होकर पानीपुरी खा रहे थे। इसी दौरान कानपुर की ओर से झांसी आ रहा ट्रॉला अचानक अनियंत्रित हो गया और ठेले को टक्कर मारते हुए नहर में गिर पड़ा। ट्रॉला के नीचे दबने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
UP News : हादसे में मोहन कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और पानीपुरी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गए। रेस्क्यू के दौरान रिछौरा खुर्द निवासी हरीराम का शव भी नहर से बाहर निकाला गया। वहीं ट्रक के नीचे अब भी दो से तीन लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
UP News : घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मोंठ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी, सीओ मोठ अजय श्रोत्रिय, एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीवीजीएसटी मूर्ति मौके पर पहुंचे। पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत कार्य के लिए करीब पांच हाइड्रा मशीनें मंगवाई गई हैं। एसएसपी बीवीजीएसटी मूर्ति ने बताया कि अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






