UP News: युवती से झपटमार गिरोह ने की लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात...
मुजफ्फरनगर। UP News: शहर में झपटमार गिरोह के बढ़ते आतंक का एक और मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी भारत नर्सिंग होम वाली गली में दुकान से घर लौट रही युवती को झपटमार गिरोह के बदमाशों ने निशाना बनाया और उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।
UP News: बदमाशों ने घसीटते हुए की लूटपाट
युवती दुकान पर काम करके घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारा और पर्स छीनने की कोशिश की। युवती ने पर्स बचाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश उसे बहुत दूर तक घसीटते ले गए और लूटपाट कर फरार हो गए।
UP News: सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
UP News: शहर में बढ़ रही झपटमारी की घटनाएं
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने शहर में बढ़ रही झपटमारी की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
