UP News
UP News : लखनऊ। प्रदेश में बाल विकास सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने निर्देश दिए हैं कि 79,152 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और 61,254 सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हर चरण के लिए स्पष्ट समय-सारिणी और तिथियां तय की जाएं, ताकि पूरे प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता और पारदर्शिता बनी रहे।
मुख्य सचिव ने गुरुवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों के डीएम की अध्यक्षता में भर्ती समितियाँ गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर देरी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
UP News : ‘सक्षम आंगनबाड़ी’ के रूप में होंगे 23 हजार केंद्र विकसित
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि स्वीकृत 23,697 आंगनबाड़ी केंद्रों को ‘सक्षम आंगनबाड़ी’ के रूप में विकसित किया जाए। इसके तहत केंद्रों में पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, आरओ मशीन, एलईडी स्क्रीन, ईसीसीई मटेरियल, वाल पेंटिंग और माइनर सिविल वर्क्स जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने धीमी प्रगति वाले जिलों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गति में तेजी लाई जाए और तय समय में सभी कार्य पूरे किए जाएं।
UP News : ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश
मुख्य सचिव ने ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकत्रियाँ बच्चों को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा प्रदान कर सकेंगी, जिससे बाल विकास के लक्ष्य प्रभावी रूप से पूरे होंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






