
UP News
UP News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले गोरखपुरवासियों को बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने देवरिया बाईपास रोड पर पाम पैराडाइज आवासीय परियोजना के तहत निर्मित 120 एलआईजी (निम्न आय वर्ग) और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा संचालित इस परियोजना का लोकार्पण समारोह पाम पैराडाइज परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 118 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
UP News : जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य न केवल घर प्रदान करना है, बल्कि उन परिवारों को सम्मान और स्थायी जीवन देना है, जो वर्षों से अपने घर का सपना संजोए हुए थे। लाभार्थियों में ज्यादातर निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग शामिल हैं। उनके लिए यह मकान सिर्फ एक छत नहीं, बल्कि सुरक्षा, स्थिरता और नए जीवन की शुरुआत है। चाबियां मिलने का पल इन परिवारों के लिए भावनात्मक और गौरवपूर्ण रहा।
UP News : मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें इंदिरा बाल विहार में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रामगढ़ताल रिंग रोड फेज-2 पर रिटेनिंग वॉल और डेकोरेटिव लाइट्स, रामगढ़ताल में नई जेट्टी, राप्तीनगर विस्तार आवासीय परियोजना के ऊपर से गुजरने वाली 132 केवी टावर लाइन की शिफ्टिंग, और देवरिया रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने स्मार्ट पार्किंग का निर्माण शामिल है। वहीं, लोकार्पण की परियोजनाओं में राप्तीनगर आवासीय परियोजना में सड़क चौड़ीकरण और भूमिगत केबल ट्रेंच कार्य, सोनबरसा का मॉडल विलेज के रूप में विकास, रामगढ़ताल के सामने नया सवेरा के पास वाटर बॉडी का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण शामिल हैं।
UP News : कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी ने वन विभाग के सहयोग से पाम पैराडाइज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का निरीक्षण किया, जिसमें जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायक विपिन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।