
UP Muzaffarnagar News
UP Muzaffarnagar News
UP Muzaffarnagar News : 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जैसे ही आचार संहिता समाप्त हुई तो मानो प्रदेश में एक बार फिर से पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी हो चला है।
Sitapur Crime News : समाज तो बढ़ रहा हैं पर दहेज़ का अभिशाप अभी भी बाकि, फंदे से लटकी मिली एक और महिला
UP Muzaffarnagar News : जिसके चलते अगर बात हम पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की करें तो 4 जून के बाद से मुजफ्फरनगर पुलिस ने जहां मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाशों को लंगड़ा किया है तो वहीं 2 बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ ही
मुजफ्फरनगर पुलिस ने यूपी और बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर बिहार के एक कुख्यात बदमाश नीलेश राय को मुठभेड़ के दौरान ढेर करने का काम भी किया है।
दरसअल शनिवार की देर रात भी जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जहां दो गौ हत्यारो को घायल किया है तो वहीं एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करने का काम किया है।
आपको बता दे की देर रात बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की परासौली गांव के जंगल में कुछ अभियुक्त गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
UP Muzaffarnagar News
जिसके चलते आलाधिकारियों ने जब पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
जिस पर पुलिस ने जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें दो गौ हत्यारे रिजवान और शहजाद जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं मौके से पुलिस ने इनका एक अन्य साथी गुलफाम भी गिरफ्तार कर लिया।
बरहाल पुलिस ने जहां घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक ( जिंदा ) गौवंश बछड़ा, तीन तमंचे ,कारतूस ,एक स्विफ्ट डिजायर कार और गौकशी के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज थाना बुढ़ाना पुलिस को मखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की परासौली के जंगल में गोकशी की घटना की जा रही है
इस सूचना पर थाना प्रभारी में और परासौली चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो देखा तीन अभियुक्त पास में खड़े गोवंश को काटने की तैयारी कर रहे हैं जब उन्होंने पुलिस पार्टी को देखा तो घबराकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जब पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की तो
उसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है एक अन्य बदमाश मौके पर पकड़ा गया है दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो पकड़ा गया बदमाश है उसका नाम गुफरान है वह नगला का रहने वाला है उसने बताया कि मेरा एक साथी जो रिजवान है
वह भी नगला का रहने वाला है और उसका जो साला है वह कैराना का रहने वाला है जिसका नाम शमशाद है और यह काफी दिनों से गोकशी कर रहे थे आज यह पकड़े गए हैं इनको पुलिस हिरासत में लेकर के विधिक कार्रवाई की जा रही है पूछताछ में जो पता चला है
रिजवान पर करीब एक दर्जन से ज्यादा गोकशी के अभियोग पंजीकृत है और उसका जो साला शमशाद है उस पर भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है और इनके पास से एक स्विफ्ट कर एक ( जिंदा ) गोवंश बछड़ा दो तमंचे 315 बोर और कारतूस बरामद हुए है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.