
UP Muzaffarnagar Crime News : मजदूर पर गोली से हमला...मासूम बच्चा बना शिकार...जानें पूरा मामला
UP Muzaffarnagar Crime News : मजदूर द्वारा भूसा भरने से मना करने पर दबंगो द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गईं।
UP Muzaffarnagar Crime News : मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मजदूर द्वारा भूसा भरने से मना करने पर दबंगो द्वारा मजदूर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गईं। लेकिन गोली मजदूर को ना लगते हुए पास में ही खड़े एक 11 वर्षीय किशोर को लग गई।
https://asiannewsbharat.com/2024/04/30/up-farrukhabad-news/
UP Muzaffarnagar Crime News : गोली लगने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी सोहनवीर को गिरफ्तार करते हुए मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल पूरा मामला थाना भौराकलां क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रायसिंह का है। जहां मनीष व अंकुर पुत्र सोहनवीर निवासी खेड़ीगनी अपना भूसा भरवाने के लिए नीटू निवासी मोहम्मदपुर रायसिंह के पास आए थे।
लेकिन नीटू द्वारा भूसा भरने से मना करने पर सोहनवीर पक्ष के लोगो ने नीटू को जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से गोली चला दी। दबंगो की गोली नीटू को न लगकर पास ही में खड़े एक 11 वर्षीय किशोर के कोलर बौन में लग गईं
जिससे गंभीर घायल किशोर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। कश्यप समाज के किशोर को गोली लग जाने के बाद गुस्साए कश्यप समाज के लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
वही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्रधिकारी डॉ रविशंकर मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे कश्यप समाज के लोगों को शांत करते हुए मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वही पुलिस क्षेत्रधिकारी ने बताया की एक आरोपी सोहनवीर को मौके से गिरफ्तार करते हुए मामले में पीड़ित किशोर के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करवाने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।