
UP Monsoon Session 2025
UP Monsoon Session 2025: लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 2025 सोमवार को शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर मुख्य द्वार पर नारेबाजी और हंगामा किया। सपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के हालिया गोरखपुर दौरे के दौरान कथित अपमान को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन किया। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
UP Monsoon Session 2025: सीएम योगी का सपा पर प्रहार
मुख्यमंत्री योगी ने सदन में सपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “गोरखपुर और पूरे प्रदेश के व्यापारी समाजवादी पार्टी के प्रति आक्रोशित हैं। व्यापारी इस बात से चिंतित थे कि सपा शासन में उनके विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ। व्यापारियों ने तो आपका (माता प्रसाद पांडेय) सम्मान किया, लेकिन अगर कोई और होता तो कायदे से जवाब देता।” योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे न तो सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है, न विकास की और न ही लोकतंत्र की रक्षा की।
UP Monsoon Session 2025: गोरखपुर में अतिक्रमण हटाने का मुद्दा
सीएम योगी ने गोरखपुर में हुए विरोध को लेकर सपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में विकास के लिए अतिक्रमण हटाकर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन सपा इसका भी विरोध कर रही है। उन्होंने कहा, “सपा ने अपने शासनकाल में न तो कोई विकास कार्य किया और न ही उनके पास कोई विकास का एजेंडा था। गोरखपुर में नेता प्रतिपक्ष राजनीति करने गए थे, जहां स्थानीय व्यापारियों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध गुंडा टैक्स की वसूली और व्यापारियों में व्याप्त भय के खिलाफ था, जिसका खामियाजा सपा को भुगतना पड़ा।”
UP Monsoon Session 2025: सत्र की शुरुआत में हंगामा
मानसून सत्र के पहले दिन ही सपा विधायकों ने माता प्रसाद पांडेय के गोरखपुर दौरे के दौरान हुए कथित अपमान को लेकर सरकार पर हमला बोला। विधानसभा के बाहर और सदन के अंदर सपा विधायकों की नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण रहा। इस दौरान सीएम योगी ने सपा की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी विकास विरोधी रवैया अपनाकर केवल राजनीति चमकाने में लगी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.