UP Legislature Session
UP Legislature Session: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही समाजवादी पार्टी के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान को याद किया। श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई, जबकि विधान परिषद की कार्यवाही जारी रही।
UP Legislature Session: विधान परिषद में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में स्कूल बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया। वहीं सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि संस्कृत विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को जल्द ही जीपीएफ का भुगतान किया जाएगा।
UP Legislature Session: सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर विशेष चर्चा आयोजित की जाएगी, जो उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर होगी। इसके लिए सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों से सहयोग का अनुरोध किया गया है।
UP Legislature Session: इस सत्र के दौरान कफ सिरप कांड और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर विपक्ष के हंगामे के आसार हैं। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कफ सिरप मामले में सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की।
सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सभी दलों ने संसदीय मर्यादा बनाए रखने और सकारात्मक चर्चा का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर विस्तृत चर्चा कराई जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






