
UP Kasganj Crime News
UP Kasganj Crime News
कासगंज, उबैद अली
UP Kasganj Crime News : कासगंज, जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र में दबंगो के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बच्चों को चोरी के शक में दबंगो ने तालिबानी सजा दे डाली।
MP Panna Ajaygarh : आखिर क्यों जिंदा सांप को पकड़ कर अस्पताल पहुंचा युवक…देखें वीडियो
UP Kasganj Crime News : बता दें पूरा मामला जनपद कासगंज के वाहिदपुर गांव का जहां एक दुकानदार ने अपने ही गाँव के दो नाबालिक बच्चों को चोरी करने के शक में पकड़ लिया तभी वहां मौजूद
UP Kasganj Crime News
ग्रामीणों व दुकानदार ने नाबालिक बच्चों को तालिबानी सजा दे डाली, बच्चे माफी मांगते रहे, लेकिन दबंग नहीं पसीजे, दबंगो ने बच्चों के सिर को गंजा कर व बच्चों को गांव में घुमाया, बच्चों को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन में
Uttarakhand News : पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेची सब्ज़ी और तली टिक्की…वीडियो वायरल
हड़कंप मच गया और आनन फानन में बच्चों के परिजनों से तहरीर लेकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है, साथी अन्य ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है, बता दें कि जनपद में यह पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी ढोलना कोतवाली व सहावर थाना क्षेत्र से ऐसी ही घटना सामने आई थी।