
UP Hapur News
UP Hapur News : हापुड़ : जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आर्य नगर में पिता पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस ने एक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवार के लोगों को आशंका है
कि सर्पदंश से काटने से मौत हुई है। परिवार के अनसुार मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी चंद्रपाल ने बताया कि पुत्र सुभाष व पोता लकी ने
मंगलवार रात को दोनों ने एक साथ खाना खाया था। रात को अचानक दोनों की तबियत खराब हो गई थी।
जिनको परिवार के अन्य सदस्यों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पुत्र सुभाष की रास्ते में मौत हो गई थी।
UP Hapur News
जिसका अंतिम संस्कार बुधवार को कर दिया था। गुरूवार की दोपहर को पोता लकी अस्पताल में भर्ती था। जहां उसकी भी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार में दो मौत होने के बाद मचा कोहराम मोहल्ला न्यू आर्य नगर में एक ही परिवार में दो मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मौत की खबर मिलने पर पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता चंद्रपाल ने बताया कि पुत्र सुभाष मजदूरी कर परिवार का पालन
Mirza Masood Passes Away : छत्तीसगढ़ के मशहूर रंग निर्देशक मिर्ज़ा मसूद का निधन
पोषण करता था। सुभाष के चार पुत्र है। एक पुत्र लकी की भी मौत हो गई। पिता पोते की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मोहल्ले में पिता पुत्र की मौत होने के बाद घरों में चुल्हा भी नहीं जला है। मोहल्ले के लोगों की आंखें नम थी।