
UP Hapur News : 10वीं फेल युवक आईएएस अधिकारी बनकर करता था ठगी साइबर टीम ने दबोचा
हापुड़, वसीम
UP Hapur News : हापुड़ : मामला जनपद हापुड़ का जहा एक 10 वी फेल युवक ने आईएएस अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने लोगो से की ठगी। थाना साइबर काइम पुलिस ने भोले-भाले लोगों को कॉल करके खुद को आई०ए०एस० अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधडी से धनराशि ट्रांसफर कराकर ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग को किया गिरफ्तार।
UP Hapur News : जिसके कब्जे से आई फोन सहित 02 मोबाइल फोन, इनकम टैक्स विभाग की फर्जी रसीदें, आई०ए०एस० अधिकारी का फर्जी आई कार्ड, नकदी सामान बरामद। अभियुक्त शातिर किस्म का साइबर अपराधी है, जिसके द्वारा सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर अब तक सैकड़ो लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित करते हुए
लाखों रूपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुका हैं। पुलिस पूछताछ में अपना नाम प्रियांस कुमार पुत्र ब्रज किशोर निवासी ग्राम कीनानगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ जिसको मेरठ रोड पर छप्पन भोग के पास से गिरफ्तार किया है