Check Webstories
UP Gorakhpur News
देवेन्द्र प्रताप सिंह, गोरखपुर UP Gorakhpur News : गोरखपुर जिले के नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 18 थाना परिषद के बगल में स्थित जल निगम के पानी की टंकी पर एक महिला चढ़कर नाचने लगी। उसे देखने के लिए वहां जुटी भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले महिला को समझकर उतारने की कोशिश की नहीं उतरने Radha Rani Controversy : प्रदीप मिश्रा मथुरा पहुंच दंडवत होकर राधा रानी से मांगी माफ़ी UP Gorakhpur News : पर दरोगा समेत महिला पुलिसकर्मी पानी की टंकी पर चढ़े। समझा-बुझाकर 1 घंटे बाद उसे नीचे लेकर आए हैं महिला की पहचान वार्ड नंबर 17 निवासी पूनम देवी के रूप में हुई वह मानसिक रूप से बीमार है पुलिस ने उनके पति जयप्रकाश को बुलाकर सिपुर्द कर दिया है Panna MP Crime News : भाभी को मौत के घाट उतार, खून से लथपथ कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा देवर…जानें पूरा मामलाDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.