
UP Farrukhabad Crime News
UP Farrukhabad Crime News
Praveen kumar, Farrukhabad
UP Farrukhabad Crime News : फरुखाबाद : घर के पास खेत में पड़ा मिला पिता का शव तथा पुत्र का घर की छत के ऊपर बड़ी मिली लाश मृतक रामनिवास व उसके पुत्र के बीच आए दिन होता था झगड़ा, पुत्र शराब पीने का आदी – सूत्र सूचना पर SP विकास कुमार व ASP डॉक्टर संजय सिंह भारी पुलिस
UP Farrukhabad Crime News : वालों के साथ मौके पर पहुंचे, की जांच पड़ताल एसपी विकास कुमार ने बताया ग्राम सहरैया में पिता पुत्र के शव पड़े हुए मिले हैं पिता रामनिवास का सब घर के पास ही खेतों में पड़ा हुआ था, तो पुत्र का शव छत पर पड़ा था – पुत्र के शव पर चोट के निशान मिले हैं
UP Farrukhabad Crime News
जिसमें धारदार हत्या या किसी नकली वस्तु से बार किया गया और गला दबाने के भी निशान मिले हैं जबकि मृतक पिता के शरीर पर किसी भी तरह का कोई निशान नहीं मिला है आशंका जताई जा रही है कि पिता ने पुत्र की हत्या कर दी और शॉक में जाने से पिता की भी मौत हो
गई परिजनों ने बताया कि पिता पुत्र के बीच नहीं बनती थी और पुत्र शराब पीने का आदी था जो माता पिता के साथ झगड़ा करता था कुछ दिन पूर्व पुत्र ने पिता से रुपए मांगे जिस पर पिता ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी
Mathura breaking News : टैंक में लगा करेंट चपेट में आये 3 लोग…मौके पर मौत…
दोनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद सारी स्थिति पता चलेगी आखिर दोनों की कैसे मौत हुई है – SP एक साथ पिता पुत्र की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सहरैया का मामला
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.