UP News
UP: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध घुसपैठ पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिलाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि हर जिले का प्रशासन अपने क्षेत्र में मौजूद अवैध घुसपैठियों की पहचान जल्द से जल्द सुनिश्चित करे और नियमानुसार कार्रवाई शुरू करे।
UP: योगी सरकार ने सभी जिलों में अस्थायी डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं, जहां विदेशी नागरिकता वाले अवैध प्रवासियों को रखा जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने तक इन व्यक्तियों को इन्हीं केंद्रों में रखा जाएगा और तय नियमों के तहत उन्हें उनके मूल देशों को वापस भेजा जाएगा।
UP: गौरतलब है कि प्रदेश की नेपाल से खुली सीमा होने के चलते कई देशों के लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन अन्य देशों के नागरिकों पर जांच अनिवार्य रहती है। मुख्यमंत्री योगी हाल ही में बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भी यह मुद्दा उठा चुके हैं और कहा था कि एनडीए की वापसी पर घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा तथा उनकी संपत्ति गरीबों में बांटी जाएगी।
