
UP Deoria Crime : डीजे बजाने के विवाद को लेकर पुजारी की हत्या...वीडियो
UP Deoria Crime
Gyanendra nath Mishra
UP Deoria Crime : देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में विगत रात एक मंदिर के सेवक पुजारी की ईट से मार कर हत्या कर दी गई । मृतक पुजारी अशोक चौबे जो जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के तेंदुआ चौबे गांव के रहने वाले थे
UP Deoria Crime : और बारीपुर मंदिर में सेवक पुजारी के तौर पर कार्य करते थे । बिगत दो दिन पूर्व गांव में उनका अपने पड़ोसी होशिला पासवान से डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था !
विवाद के बाद विगत रात को पासवान अपने परिवार के लोगों के साथ वहां पहुंचा और अशोक चौबे के घर पर ईंट पत्थर चलाने लगा । इसी दौरान ईट लगने की वजह से अशोक चौबे की मौत हो गई ।
Surajpur Breaking : सचिन पायलट का धुआंधार चुनाव प्रचार आज सूरजपुर में…देखें वीडियो
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर दो दिन पूर्व विवाद हुआ था उसी में अशोक चौबे की मौत हुई है तत्काल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है ।