UP Crime : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अजनहरकला गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने चादर में लिपटा एक महिला का शव देखा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना पारा और निगोहां क्षेत्र में मिली दो अन्य महिला लाशों के बाद हुई है, जिससे शहर में हत्या श्रृंखला जैसी आशंका गहराने लगी है।
UP Crime : मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने जब चादर में लिपटे शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतिका की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
UP Crime : डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि महिला की फोटो शहर के सभी थानों और पड़ोसी जिलों में भेजी गई है ताकि उसकी पहचान की जा सके। वहीं, पुलिस की दो विशेष टीमें घटनास्थल तक आने वाले मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव यहां फेंका गया है।
