
UP Crime News
फर्रुखाबाद अपडेट, प्रवीण कुमार
UP Crime News : फर्रुखाबाद : जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हुई उजागर स्वास्थ्य विभाग की की मिली भगत से संचालित हो रहे अबैध नर्सिंग होम गर्भवती महिलाओं और शिशुओ की मृत्यु दर रोकने के लिए गांव गांव में आशा बहुओ को तैनात किया गया है
CG Jheeram Valley Attack : छत्तीसगढ़ में झीरम घाटी हमले की कल 11 वीं पुण्यतिथि….
UP Crime News : आशा बहुओ को सरकार ने जिम्मेदारी सौंपी सरकारी अस्पताल में ले जाकर प्रसूताओं का सुरक्षित प्रसव कराए पैसे के लालच में आशा बहू निजी नर्सिंग होम में प्रसूताओं
को कराती भर्ती कमीशन के लालच में आशा बहु प्रसूताओं की जान से कर रही खिलवाड़ निजी नर्सिंग होम में प्रसूता और बच्चे की मौत परिजनों ने काटा हंगामा हॉस्पिटल संचालक ने मृतका के पति के साथ कि मारपीट
फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज के गांव महमदपुर अमलैया निवासी इंद्रेश की पत्नी सीमा को प्रसब पीड़ा होने पर गांव की आशा अनिता के साथ परिजनों ने प्रसूता सीमा को अंजली हॉस्पिटल मसेनी में भर्ती कराया निजी नर्सिंग होम संचालक ने प्रसूता का ऑपरेशन कर प्रसव कराया
UP Crime News
अंजली ने बेटे को जन्म दिया ऑपरेशन के बाद प्रसूता अंजली और बच्चे की हालत बिगड़ गई नवजात शिशु की हालत बिगड़ने पर निजी नर्सिंग होम संचालक ने उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया नवजात शिशु की लोहिया अस्पताल में मौत हो गई
परिजन प्रसूता अंजली को लेकर मेडिकल कालेज जा रहे थे रास्ते में मेडिकल कालेज जाते समय अंजली की मौत हो गई
जच्चा बच्चा दोनो की मौत होने पर परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में शव रख कर हंगामा किया परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की
लापरवाही से दोनों की मौत हुई परिजनों ने जमकर हंगामा किया नर्सिंग होम संचालक सुधीर ने प्रसूता के पति इंद्रेश की पिटाई कर दी घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक सुधीर को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू की