UP Crime : गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित Aura Chimera सोसायटी में किराया देने से बचने के लिए किरायेदार दंपति ने अपनी ही मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने शव के टुकड़े कर सूटकेस में भर दिए, लेकिन घर में काम करने वाली मेड की सतर्कता से पूरा मामला उजागर हो गया।
UP Crime : जानकारी के मुताबिक, फ्लैट का किराया लेने पहुंची मकान मालकिन दीपशिखा की सिर पर कुकर से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद किरायेदार पति-पत्नी अजय गुप्ता और आकृति ने शव के कई टुकड़े किए और उन्हें सूटकेस में भरकर बैड के नीचे छिपा दिया।
जब देर शाम तक दीपशिखा घर नहीं लौटी तो परिजनों और परिचितों ने तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि उन्हें आखिरी बार उसी फ्लैट की ओर जाते देखा गया था, लेकिन वापस लौटते किसी ने नहीं देखा। इसी दौरान मृतका के घर में काम करने वाली नौकरानी को शक हुआ और वह किरायेदारों के फ्लैट पहुंची।
UP Crime : मेड ने देखा कि किरायेदार लाल रंग का सूटकेस लेकर बाहर निकलने की तैयारी कर रहे थे। पूछने पर उन्होंने बहाना बनाया कि किराया दे दिया गया है और वे दोनों शॉपिंग के लिए जा रहे हैं। शक गहराने पर मेड ने सोसायटी के लोगों और सुरक्षा गार्ड को बुलाया।
जांच में सामने आया कि दीपशिखा सोसायटी से नीचे उतरी ही नहीं थी और उनका फोन भी लगातार बंद आ रहा था। सख्ती से पूछताछ करने पर किरायेदार दंपति टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली।
UP Crime : बताया जा रहा है कि आरोपी दंपति करीब छह महीने पहले ही फ्लैट किराये पर रहने आया था और लंबे समय से किराया नहीं दे रहा था। किराया मांगने आई मकान मालकिन को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






