
UP Crime
UP Crime : पीलीभीत। साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पीलीभीत की साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी एक शातिर ठग फैसल सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिसंबर 2024 में जेल कर्मी जगमोहन सैनी के साथ ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर 57 लाख 89 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस पिछले एक साल से इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
UP Crime : साइबर थाना पुलिस ने फैसल सिद्दीकी को पीलीभीत के पोस्टमार्टम हाउस के पास से धर दबोचा। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, 50 हजार रुपये नकद, तीन फर्जी आधार कार्ड, दो बैंक पासबुक, दो चेक, तीन एटीएम कार्ड और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। ये सामग्रियां ठगी के लिए उपयोग की जा रही थीं।
UP Crime : आरोपी ने जेल कर्मी जगमोहन सैनी को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उनसे लाखों रुपये ऐंठे थे। इस तरह के साइबर अपराध में ठग पीड़ितों को फर्जी कॉल्स और धमकियों के जरिए डराते हैं, जिससे वे पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर हो जाते हैं। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।