
UP Crime : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को हुई दिनदहाड़े हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। उम्रकैद की सजा पूरी कर जेल से लौटे 50 वर्षीय शहबूब अली की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
UP Crime : बता दें कि मृतक शहबूब अली नानपारा इलाके के फुलवरिया गांव के रहने वाले थे और शुक्रवार दोपहर नमाज अदा कर घर लौट रहे थे। तभी घर से करीब 50 मीटर पहले अंगनू तिराहा, इंडियन पेट्रोल पंप के सामने घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात सीओ दफ्तर से मात्र 150 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं।
UP Crime : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार किया, फिर चाकू से गला काट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने रक्तरंजित कुल्हाड़ी व अन्य हथियार बरामद किए। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
UP Crime : बताया जा रहा है कि शहबूब अली को साल 2000 में अपने सगे मौसेरे भाई की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। डेढ़ साल पहले वह जेल से रिहा होकर गांव लौटा था। हत्या की यह वारदात उसके पुराने रंजिश से जुड़ी मानी जा रही है।