
UP Crime
UP Crime : मैनपुरी : शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर बीएससी की छात्रा पर मंदिर परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर पूजा करने के लिए रानी शिव मंदिर पहुंची थीं, जब आरोपी युवक राहुल दिवाकर ने मंदिर का गेट बंद कर पहले उस पर डंडे से हमला किया और फिर पांच गोलियां दाग दीं।
तीन गोलियां पेट व कमर में
हमले में दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तीन गोलियां पेट और कमर में तथा एक गोली सीने में लगी। छात्रा मंदिर परिसर में लहूलुहान हो गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल छात्रा को पहले जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पहले भी कर चुका था उत्पीड़न
परिजनों के मुताबिक आरोपी राहुल पहले भी दिव्यांशी को परेशान करता रहा है। वह छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। तीन महीने पहले जब युवती की शादी तय हुई, तो उसने राहुल से बातचीत बंद कर दी, जिससे वह बौखला गया। इससे पहले भी परिवार की ओर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
3 घंटे में आरोपी धर दबोचा
घटना के बाद पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं, कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस यूनिट। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राहुल को घेर लिया। उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बातचीत बंद होने से बौखलाया
एसपी गणेश प्रसाद साहा व एएसपी अरुण कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि आरोपी राहुल युवती द्वारा बातचीत बंद करने से नाराज था और उसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।
पूजा स्थल बना खून का गवाह
शांति और श्रद्धा का प्रतीक माने जाने वाले मंदिर में हुई इस हिंसक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस तरह की बर्बरता पहले कभी नहीं देखी। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग अब मंदिर जाने में भी संकोच कर रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.