
UP News
UP: लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिक विकास और शहरीकरण को देखते हुए अग्निशमन विभाग को आधुनिक, सशक्त और जनसुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना जरूरी है। उन्होंने फायर सर्विस को केवल आग बुझाने तक सीमित न रखकर आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू और आपात सेवाओं का समेकित स्वरूप देने के निर्देश दिए। सरकारी आवास पर विभाग की समीक्षा के दौरान सीएम ने विशेष यूनिट्स गठित करने का सुझाव दिया, जो केमिकल, बायोलॉजिकल और सुपर हाईराइज बिल्डिंग दुर्घटनाओं से निपट सकें।
UP: सीएम ने प्रत्येक जिले में अकाउंट कैडर स्थापित करने और प्रशिक्षण महाविद्यालय में नए पद सृजित कर गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। इससे 98 राजपत्रित और 922 गैर-राजपत्रित पदों का सृजन होगा। उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर हर 100 किमी पर फायर टेंडर के साथ चौकी स्थापित करने का भी आदेश दिया, ताकि गोल्डन आवर में राहत कार्य शुरू हो सके।
UP: बैठक में बताया गया कि कुशीनगर, आजमगढ़, अयोध्या समेत नौ एयरपोर्ट्स पर अग्निशमन सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। सीएम ने जोर देकर कहा कि फायर सर्विस को त्वरित और कुशल बनाया जाए, ताकि जनता की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो। पुनर्गठन समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए गए।