UP Bundelkhand News : बेरोजगारों को रोजगार का झांसा देकर ठेकेदार ने मजदूरों की हड़पी लाखों की मजदूरी 27 मजदूरों ने मजदूरी न मिलने पर अहमदाबाद से भागकर बचाई अपनी जान
MAHOBA, SEETA PAL
UP Bundelkhand News : महोबा : बुंदेलखंड में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का झांसा देकर दबंग ठेकेदार द्वारा मजदूरों की करीब एक माह की लाखों रुपए की मजदूरी हड़पने का मामला सामने आया है।
UP Bundelkhand News : मामले से परेशान मजदूरों ने वी मुश्किल ठेकेदार की चंगुल से पीछा छुड़ाते हुए गुजरात के अहमदाबाद से महोबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे आरोपी के खिलाफ शिकायत कर मजदूरी का पैसा दिलाने जाने की मांग की है।
UP Bundelkhand News
महोबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खड़े शिक्षित बेरोजगार युवाओ ने बताया कि हम जिले में अलग अलग ब्लाकों में रहने वाले युवाओं को जैतपुर के विजय ठेकेदार द्वारा एक साथ गुजरात प्रान्त के अहमदाबाद में रोजगार दिलाने की बात कही गई थी ।
जिसके आधार पर हम लोग करीब दो माह पूर्व गुजरात गए थे । करीब एक माह तक ठेकेदार हम सभी लोगों से अलग अलग फ्रेक्ट्री में काम करवाता रहा है । मगर मजदूरी व वेतन मांगने पर वह नहीं दे रहा है । इस घटना से परेशान होकर हम लोगों ने किसी तरह उसकी चंगुल से आजाद होकर महोबा पहुंचने में सफलता हासिल की है ।
Bhopal breaking : सीएम डॉ मोहन यादव का दिल्ली दौरा
हम सभी 27 मजदूरों का करीब 5 लाख से अधिक का पैसा दबंग ठेकेदार विजय के पास जमा है। मगर वह हम लोगों को पैसा नहीं दे रहा है। जिससे हम बेहद परेशान हो रहे हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.