
UP Big Crime News : खून चढ़ाते ही बिगड़ी गर्भवती महिला की हालत...पति ने लगाया नकली खून चढ़ाने का आरोप...जानें पूरा मामला
फर्रुखाबाद प्रवीण कुमार
UP Big Crime News : फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में नर्सिंगहोम में गर्भवती के खून चढ़ाने पर उसकी हालत बिगाड़ गई। उसके बाद नर्सिंगहोम का स्टाफ मौके से भाग गया। महिला के पति की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने जांप शुरू कर दी है। चिकित्सक जब जांच करने मौके पर पहुंचे तो वहां चिकित्सक नहीं मिले। नर्सिंगहोम स्टाफ को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है।
UP Big Crime News : शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान क्षेत्र के ग्राम उदयपुर भूड़ा निवासी रामकुमार ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल को देकर बताया कि 11 अप्रैल को गर्भवती पत्नी संगीता की अचानक हालत बिगड़ गई।
गांव की आशा से संपर्क किया। उसने राजेपुर ब्लाक के गांव चाचूपुर शांतिनगर में स्थित प्रभा हास्पिटल में पत्नी को भर्ती कराया। वहां पर पत्नी की भर्ती कर बोतल चढ़ाई गई। ब्लड चढ़ाने के लिए 18000 रुपये जमा करा लिए गए ।
ब्लड लाकर चढ़ाने के 10 मिनट बाद पत्नी की हालत बिगड़ गई। उसके बाद सात हजार रुपये और जमा करने लिए कहा गया। जब पत्नी की हालत में सुधार न होने पर अस्पताल का स्टाफ भाग गया।
महिला के पति ने नकली खून चढ़ाने की आशंका जताई। पति ने बताया कि जिसके बाद पत्नी को लेकर जिला अस्पताल अस्पताल लोहिया पहुंचे। पत्नी की हालत गंभीर होने पर वहां से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा के लिए रेफर कर दिया।
मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ डा. अवनींद्र कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. आरिफ सिद्दीकी जांच करने नर्सिंगहोम पहुंचे। मौके पर डाक्टर नहीं मिले। स्टाफ को नोटिस देकर जबाब तलब किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.