UP Barabanki : घरेलू उपभोक्ता को बिजली विभाग ने भेजा 5 लाख का बिल....वीडियो वायरल
बाराबंकी : UP Barabanki : बाराबंकी जिले के बदोसराय क्षेत्र में एक घरेलू उपभोक्ता को बिजली विभाग द्वारा एक महीने का 5 लाख रुपये का बिल भेजा गया, जिससे वह पूरी तरह परेशान हो गया है।
UP Barabanki : उपभोक्ता ने कई दिनों से बिजली उपकेंद्र का चक्कर लगाया और अपना बिल सही करने की गुजारिश की, लेकिन इसके बावजूद उसका बिल सही नहीं किया गया।

उपभोक्ता की शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने बिल को सही नहीं किया, जिसके बाद उपभोक्ता ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत की। बिजली विभाग के जेई से कई बार गुजारिश करने के बावजूद, बिल में कोई सुधार नहीं किया गया। अब उपभोक्ता ने इसे लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर के बदोसराय इलाके का है, जहां उपभोक्ता को गलत तरीके से भारी बिजली बिल भेजने का आरोप है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।






