
UP Bahraich News
UP Bahraich News : बहराइच: हरदी थाना क्षेत्र में मां के साथ सो रहे दो वर्षीय बच्चे को रात में भेड़िया उठा ले गया। बच्चे के रोने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका वहीं गुरुवार सुबह मासूम बच्चे का क्षत विक्षत शव गांव से कुछ दूरी पर मिला है इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
बहराइच रेंज के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा निवासी दो वर्षीय अख्तर बुधवार की रात मां के साथ घर के बाहर सो रहा था। देर रात भेड़िया ने बच्चे को दबोच लिया और भागने लगा। इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुन पिता अली अहमद ने अन्य परिजनों के साथ उसका पीछा किया,
UP Bahraich News
लेकिन भेड़िया अंधेरे का फायदा उठा का भाग गया। परिजन ग्रामीणों के साथ रात भर उसकी तलाश करते रहे, सुबह उसका शव गांव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। बालक का पेट से नीचे का हिस्सा भेड़िया खा चुका था। बच्चे का शव मिलने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
Lucknow-Agra Express Accident : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा 3 की मौत, 3 गंभीर
ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब, डिप्टी रेंजर अमित कुमार वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा, साथ ही पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दी गई है वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद साकिब ने बताया कि जल्द भेड़िए को पकड़ा जाएगा और परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा