UP Accident : इटावा। घने कोहरे ने एक बार फिर सड़क पर कहर बरपाया। उत्तर प्रदेश के इटावा-आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में एक ट्रक चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में हुआ, जहां दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत के बाद केबिन में आग लग गई।
UP Accident : पुलिस के अनुसार, हरियाणा के अहलानाबाद से जिप्सम लेकर वाराणसी जा रहा एक ट्रक, घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। अचानक ब्रेक लगने से हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि जिप्सम लदे ट्रक में आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चालक बाहर नहीं निकल सका।
UP Accident : राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रक का केबिन पूरी तरह जल चुका था और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
UP Accident : मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
