UP Accident
UP Accident : सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक भयावह सड़क दुर्घटना ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया। करमा थाना क्षेत्र के कसया खुर्द मार्ग पर मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कॉलेज के समीप बीती रात अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।
UP Accident : घटना शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे की है, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली मजदूरों को लेकर कसया खुर्द मार्ग से गुजर रही थी। अचानक चालक का नियंत्रण खोने से वाहन सड़क से फिसल गया और पलटते हुए गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की भयानकता ऐसी थी कि एंबुलेंस के अंदर मौजूद दो यात्रियों की मौके पर ही सांसें थम गईं। मृतकों की पहचान मजदूरों के रूप में की गई है, जबकि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
UP Accident : हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और घायलों को बचाने में जुट गए। उनकी मदद से घायलों को निकालकर नजदीकी एंबुलेंस में लादा गया और जिला अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है। करमा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्यों का संचालन किया। एसपी ने बताया कि चालक की लापरवाही मुख्य कारण लग रही है, और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






