UP Accident : रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया है। नैनीताल हाईवे पर भूसे से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बोलेरो के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी सांसें थम जाएं।
UP Accident : वायरल फुटेज में साफ दिखाई देता है कि भूसे से लदा ट्रक पीछे से आ रहा था, जबकि बोलेरो उससे थोड़ा आगे चल रही थी। इसी दौरान बोलेरो चालक ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की। सामने चल रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे बोलेरो पर पलट गया। कुछ ही सेकेंड में सब कुछ तबाह हो गया।
UP Accident : जानकारी के अनुसार बोलेरो किसी एसडीओ की ड्यूटी में लगी हुई थी, हालांकि हादसे के समय एसडीओ वाहन में मौजूद नहीं थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तीन से चार थानों की पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया गया और बोलेरो चालक के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
