
UP Accident
UP Accident : सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में गुरुवार रात एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। देहात थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे आठ लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
UP Accident : बता दें कि ओदरा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय रीमा और 12 वर्षीय सीमा अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ विसर्जन मेले से घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए सभी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
UP Accident : स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। दोनों बहनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।