UP Accident : गोरखपुर। जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे लोगों को कुचल दिया। इस भयावह हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
UP Accident : घटना एम्स थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे की है। देर रात सड़क किनारे कुछ लोग आग ताप रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार स्कार्पियो बेकाबू होकर सीधे उन पर चढ़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे जाकर एक गुमटी से टकरा गई। कुछ ही पलों में मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
UP Accident : हादसे में घायल लोगों को तत्काल इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
UP Accident : घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कार्पियो में सवार लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और वाहन चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
