
UP Accident : मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
UP Accident : घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि हादसा करहल थाना क्षेत्र पर हुआ, जब चार दोस्त कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, चालक ने तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर राहगीरों में चीख-पुकार मच गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
UP Accident : मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो घायलों, दुर्गा प्रसाद सैनी उर्फ वीरू और राजेश ओझा को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान सागर कपूर 35 वर्ष और जितेंद्र आहूजा 45 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।