
UP Accident : ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
UP Accident : बता दें कि यह हादसा एनएच-44 चौकी क्षेत्र स्थित बिरधा बाईपास पर हुआ, जहां झांसी-सागर-छाबड़ा रूट की बस क्रमांक यूपी 93 बीटी 1737 और बाइक क्रमांक यूपी 94 एजे 2064) की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में गंगाराम 35 वर्ष और राजेश कंछेदी 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बिरधा, की मौके पर ही मौत हो गई।
UP Accident : स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस और हाईवे चौकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बस चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सूचना दे दी गई है।