UP Accident : बांदा। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने सड़क को मातम में बदल दिया। बांदा-प्रयागराज हाइवे पर बनियन पुरवा गांव के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा-भतीजा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
UP Accident : जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक भरतकूप मेला देखकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान 18 वर्षीय मोहित ने दम तोड़ दिया।
UP Accident : वहीं 20 वर्षीय विमल और उसका 17 वर्षीय भतीजा रोहित गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
