
UP Accident
UP Accident : सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नेशनल हाइवे पर एक भयावह सड़क दुर्घटना ने सबको सन्न कर दिया। देहरादून से बनारस मरीज को ले जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। घटनास्थल पर खून से सन गई सड़क और बिखरे सामान ने खौफनाक मंजर पेश किया।
UP Accident : अटरिया क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर शनिवार देर शाम यह हृदयविदारक हादसा हुआ। मरीज को इलाज के लिए ले जा रही एंबुलेंस अत्यधिक तेज गति से चल रही थी। अचानक चालक का नियंत्रण खोने से वाहन सड़क से फिसल गया और कई बार पलटते हुए गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की भयानकता ऐसी थी कि एंबुलेंस के अंदर मौजूद 3 लोगों और सड़क किनारे खड़ी एक महिला की मौके पर ही जान चली गई।
UP Accident : हादसे में घायल 6 वर्षीय मासूम बच्ची को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है। राहगीरों ने हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य तुरंत शुरू हो गया।