
UP Accident : श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया। इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में वृद्धा समेत एक ही परिवार के चार लोग अपने घर के दरवाजे पर बैठे बातें कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आती टाटा ईवी कार बेकाबू होकर उन पर चढ़ गई और दीवार से टकराकर पलट गई।
UP Accident : हादसे में सुंदरपता 72 वर्ष नामक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके बेटे सुग्रीव गोस्वामी 54 वर्ष की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। भतीजे रमेश गोस्वामी 21 वर्ष और उमेश कुमार 18 वर्ष को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें सीएचसी इकौना में भर्ती किया गया।
UP Accident : घटना की सूचना मिलते ही इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय, कस्बा प्रभारी विशाल यादव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार चालक को हिरासत में ले लिया। घायल उमेश के भाई राजेश ने पुलिस को तहरीर देकर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।