
मनेन्द्रगढ़। सिटी कोतवाली क्षेत्र के चैनपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। घर के आंगन में काम कर रही मानमती यादव नामक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त थी। अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और महिला को अपनी चपेट में ले लिया।
परिजनों और आसपास के लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
Check Webstories