
Unnao Road Accident
Unnao Road Accident
उन्नाव, विनय कुमार
Unnao Road Accident : उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया है। देर रात एक चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित झोपड़ी पर पलट गया। हादसे में मां समेत दो बेटों की मौत हो गई।
Unnao Road Accident : घटना सूचना पर रात में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
बीती देर रात करीब डेढ़ बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पुराने थाने के पास संडीला बांगरमऊ मार्ग के किनारे यही के रहने वाली सरला (35) पत्नी राजकुमार झोपड़ी में मिठाई की दुकान चलती है।
देर रात झोपड़ी के अंदर उसका 13 वर्षीय बेटा विक्की और 15 वर्षीय बेटा मां के साथ सो रहा था। इसी दौरान चावल से लदा ट्रक मार्ग से गुजर रहा था। वह अनियंत्रित होकर झोपड़ी के ऊपर ही पलट गया। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया
हादसे में मां बेटों की दबाकर मौत हो गई। ट्रक के पलटने की सूचना पर आसपास के घरों में मौजूद लोग बाहर निकले। उन्होंने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया, जिसके बाद उसके नीचे दबे मां बेटे के शवों को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
ट्रक चालक मौके फरार
एक साथ तीन लोगों की मौत होने पर आसपास के लोगों में भी गम का माहौल है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर दी है। वहीं ट्रक चालक मौके से भाग निकला है।