
Unnao Accident News
Unnao Accident News
उन्नाव, विनय कुमार
Unnao Accident News : खबर उन्नाव से है जहा उन्नाव में दो बाइकों की टक्कर होने पर तीन युवक अनियंत्रित होकर गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। दूसरे बाइक पर सवार अकेला युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
Satpura Tiger Reserve : मनमोहक टाइगर फैमिली को नही देखा तो फिर क्या देखा….वीडियो वायरल
Unnao Accident News : पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीनों की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा काटा। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। हादसा आसीवन थाना क्षेत्र में बांगरमऊ-लखनऊ रोड पर मियागंज सीएचसी के सामने हुआ है।
बता दे की शुक्रवार शाम को मेवाती टोला कस्बा मियागंज के रहने वाले अभय (17), अभिषेक (15) पुत्र वंशराज उर्फ कल्लू, जय (12) पुत्र बबलू एक ही बाइक पर सवार होकर घर से निकले। वहीं दूसरी तरफ सुभाष नगर हरदोई का रहने वाला सर्वेश राठौर का 25 साल का बेटा
Unnao Accident News
सौरभ बाइक से किसी काम से घर से निकला। दोनों की बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक बाइक पर सवार अभय, अभिषेक और जय सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों को रौंद दिया।
Gurugram Factory Blast : फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से दहला गुरुग्राम….9 लोगों की मौत
हादसे में तीनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। चीख-पुकार मच गई। एक्सीडेंट की सूचना पर आसीवन थाने का फोर्स मौके पर पहुंचे।
उन्होंने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान परिजन हंगामा करने लगे। घंटों देरी के बाद पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया है।