
Union Railway Minister Ashwini Vaishnav
Union Railway Minister Ashwini Vaishnav: जोधपुर : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता श्री दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को एम्स जोधपुर में निधन हो गया। 81 वर्षीय दाऊलाल वैष्णव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे। एम्स प्रशासन ने उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की है। राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कलां गांव निवासी दाऊलाल वैष्णव पूर्व में अपने गांव के सरपंच भी रह चुके थे और सामाजिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। मंगलवार को दोपहर 11:52 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
एम्स जोधपुर की ओर से सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी करते हुए कहा गया “हम माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के पिता श्री दाऊलाल वैष्णव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। चिकित्सकों ने हर संभव प्रयास किया, किंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। हम दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।”
Union Railway Minister Ashwini Vaishnav: रेल मंत्री जोधपुर पहुंचे, अंतिम संस्कार की तैयारियाँ शुरू
निधन की सूचना मिलते ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना हुए। वे मंगलवार सुबह 10:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे अपने आवास पहुँचे, जहां पहले से ही परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार मौजूद थे। पूरे परिवार ने अंतिम विदाई की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
Union Railway Minister Ashwini Vaishnav: सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी करते हुए लिखा “श्री दाऊलाल वैष्णव के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दे।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.