
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मामा का गन्दा ड्रामा : जिले के झगराखांड थाना इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस आरोप में नाबालिग के ही मामा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया मामा का गन्दा ड्रामा। पुलिस मामले की तहक़ीकत कर रही है।
मामा का गन्दा ड्रामा
दरअसल ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के झगराखांड थाना इलाके का बताया जा रहा है। जहां एक नाबालिग के मामा ने अपनी ही नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बना डाला। अचानक जब नाबालिग गुमसुम सी रहने लगी तो परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने सारी बात अपनी मां को बताई। सुनते ही उसकी मां के पैरों तले जमीन सरक गई। इसके बाद वो लोग बेटी को लेकर झगराखांड थाने पहुंचे और FIR दर्ज़ कराई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मामा को अरेस्ट किया। मामले की तहक़ीक़ात जारी है।