इंद्रपाल सिंह, विकासनगर।
विकासनगर में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 7 लाख रुपए नगद बरामद हुए है। आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन के तहत बरामद रुपयों को कब्जे में ले लिया गया है।दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा गठित फ्लाइंग व स्टेटिक टीम लगातार चेकिंग करने में जुटी हुई है।
देर रात विकासनगर के ढालीपुर छेत्र मे मजिस्ट्रेट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चेकिंग कर रही टीम के सहायक निदेशक मजिस्ट्रेट सुनील बिष्ट व कांस्टेबल सूरजभान, होमगार्ड आनंद कुमार द्वारा हिमाचल प्रदेश की ओर से आ रही इस टोयोटा गाड़ी को रोककर इसकी चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान गाड़ी में रखे एक बैग से सात लाख नगद बरामद हुए।गाड़ी सवार पोंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले इस व्यक्ति से चेकिंग टीम ने बरामद कैश को लेकर पूछताछ की।पूछताछ में इस व्यक्ति द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न देने पर टीम ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत बरामद रुपयों को जप्त करने की कार्यवाही की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.