
UK News
UK News: नैनीताल: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में हेलंग क्षेत्र में शुक्रवार सुबह टीएचडीसी की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना साइट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 11 बजे डैम की डाइवर्जन साइट पर काम कर रहे 200 मजदूरों के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब पहाड़ का बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। मलबे और पत्थरों के गिरने से चार मजदूरों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। गनीमत से कोई जनहानि नहीं हुई।
UK News: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चट्टानें गिरती और मजदूर भागते दिख रहे हैं। लगातार बारिश के कारण कमजोर हुए पहाड़ों से इलाके में दहशत है। हादसे के बाद तहसील प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।
उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ के हेलंग में निर्माणाधीन बिजली कंपनी THDC की ठेकेदार कंपनी HCC की साइट में 11 बजे के बाद पहाड़ टूटा,चार मजदूरों के घायल होने की सूचना,पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है,लेकिन प्रशासन अभी मौके पर नही पहुंच पाया है. pic.twitter.com/TAUYBBCoyZ
— Danish Khan (@danishrmr) August 2, 2025