UK News
UK News: चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मची। कुन्तरि लगाफाली और धुर्मा गांवों में मलबे और भारी बारिश ने छह घरों को पूरी तरह नष्ट कर दिया, जबकि 10 लोग लापता हैं। दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।
UK News: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि कुन्तरि लगाफाली में छह घर मलबे में दब गए, जहां से आठ लोग लापता हैं। इनमें कुंवर सिंह (42), कांता देवी (38), विकास (10), विशाल (10), नरेंद्र सिंह (40), जगदंबा प्रसाद (70), भागा देवी (65), और देवेश्वरी देवी (65) शामिल हैं। धुर्मा गांव से गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) लापता हैं। मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से सेरा गांव में कई मकान बह गए और नंदप्रयाग-नंदानगर मोटर पुल खतरे में है। एक पेट्रोल पंप और पुराना बाजार को जोड़ने वाला पुल भी बह गया।
UK News: एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं। मेडिकल टीमें और तीन 108 एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। थराली, सोल घाटी और आसपास के क्षेत्रों में सड़कें बंद होने से जनजीवन प्रभावित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






