UK News
UK News: रामनगर: रामनगर में उत्तराखंड प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। अवैध मजारों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए तीन रिसॉर्ट्स के अंदर बनी मजारों को ध्वस्त कर दिया। ढेला के अशोक टाइगर ट्रेल, कार्बेट व्यू रिसॉर्ट और ढिकुली के ला पर्ल रिसॉर्ट में स्थित इन मजारों को रिसॉर्ट मालिकों के अनुरोध पर हटाया गया। शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने चार से पांच घंटे तक चली कार्रवाई में इन्हें हटा दिया।
UK News: इससे पहले रामनगर में रेलवे की जमीन पर बनी एक मजार को भी ध्वस्त किया गया था। अब तक क्षेत्र में आठ अवैध मजारें हटाई जा चुकी हैं। नैनीताल के एडीएम विवेक राय ने बताया कि कार्रवाई शांतिपूर्ण और कानूनी दायरे में पूरी की गई। मजारों के नीचे कोई धार्मिक अवशेष नहीं मिले, जो इन्हें अवैध साबित करता है।
UK News: उत्तराखंड सरकार ने अब तक 541 अवैध मजारों को हटाकर 7000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






