UK Dehradun News : डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्लट

UK Dehradun News : डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्लट

UK Dehradun News

UK Dehradun News :  जुलाई से नवम्बर माह तक का समय डेंगू वायरस के संक्रमण के लिये अनुकूल होता है। पिछले वर्ष डेंगू संक्रमण इस कदर बढ़ गया था की स्वास्थ्य विभाग को बेड व अन्य व्यवस्थाओं के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी वहीं स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल भी खड़े किए गए

Rajasthan Crime News : ग्रामीणों ने मचाया रात भर तांडव….जानें पूरा मामला

UK Dehradun News : जिसको देखते हुए इस वर्ष राज्य में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों को देखते हुए उनकी रोकथाम व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी है।

राज्य में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों को देखते हुए उनकी रोकथाम व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी है। बता दें कि जिलाधिकारियों व सीएमओ को 20 बीस महत्वपूर्ण बिंदुओं की गाइडलाइंस जारी की गई है।

साथ ही स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार लगातार डेंगू व चिकनगुनिया रोकथाम के लिए लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं।

UK Dehradun News

प्रदेश में जारी की गई एडवाइजरी को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जानकारी दी । उन्होंने कहा की इस बार वक्त रहते डेंगू और चुगनगुनिया के संबंध में sop जारी की गई है । डीएम सीएमएस नगर निगम इत्यादि को sop से अवगत कराया है।

Rudraprayag News : 10 मई से केदारनाथ में होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल…आखिर क्यों जरूर जानें

उन्होंने बताया की इसमें कुछ बातें प्रमुखता से रखी गई हैं , सबसे जरूरी पानी को कहीं पर भी एकत्रित न किया जाए , जिस से लार्वे पनपते हैं। वहीं जहां स्थिर पानी होता वहां कार्यवाही की जाए । उन्होंने बताया की अस्पतालों को भी निर्देशित किया है

See also  Kashipur Uttarakhand : काशीपुर मे श्री चंद्र मन्दिर ट्रस्ट के द्वारा खोला गया नि शुल्क चिकित्सा केंद्र

की पर्याप्त बेड रखे और आइसोलेशन वार्ड भी तैयार करें । वहीं डीएम को अवगत कराया है की 50 50 घर का जोन बना कर रेगुलर मॉनिटरिंग की जाए ये आदेश भी पारित किए गए हैं ।

https://www.youtube.com/watch?v=UfDfzKRfsec

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: