
UK CM Pushkar Singh Dhami : सीएम धामी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण....
रुद्रपुर – मुन्ना अंसारी
UK CM Pushkar Singh Dhami : रुद्रपुर : उत्तराखंड में चुनावी जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। पीएम मोदी दो अप्रैल को उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित कर चुनावी हुंकार भरेंगे, जिसके लिए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है।
UK CM Pushkar Singh Dhami : चुनावों की तारीखें घोषित होने के बाद पीएम मोदी का ये उत्तराखंड में पहला दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर स्थित मोदी मैदान पहुंचे।
UK CM Pushkar Singh Dhami : जहां पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पहले चरण में होने वाले 19 अप्रैल के लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी की यह पहली जनसभा ऐतिहासिक होगी। प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा में लाखों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।