
UK Char Dham Yatra
UK Char Dham Yatra
चमोली/उत्तराखंड, नीरज कण्डारी
UK Char Dham Yatra : पंच केदार मे से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज प्रातः बिधि- विधान व पूजा- अर्चना के बाद 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओ के लिए खाेल दिए गए l अब छह माह ग्रीष्म काल मे भगवान रुद्रनाथ की पूजा- अर्चना यही होगी l
MP Book Fair : अभिभावक विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ पुस्तक मेला….वीडियो
UK Char Dham Yatra : इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, हक- हकूक धारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भगवान रुद्रनाथ के कपाट उद्धघाटन पर दर्शन किए lसमुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित शिव का यह मंदिर पत्थर की एक गुफा मे बना है l यहां पर शिव के मुख (एकानन) की पूजा होती है l
Social Media Viral Post : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट…
हर वर्ष की तरह चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली भगवान गोपीनाथ मंदिर से लगभग 25 किलोमीटर की पैदल दूरी के साथ रुद्रनाथ पहुंचती है l रास्ते मे यात्रियों को हिमालय की गगन चुंभी चोटिया के साथ कई किमी मखमली बुग्याल मिलते है,जिस मे असंख्य प्रजाति के फूल खिले रहते है l